सिकंदर ने आधी दुनिया जीत ली थी पर.. जब मरा तो 3 इच्छा थी..
1- जिन हकीमों ने इलाज किया वो सब जनाजे को कँधा दें ........क्यों ?
"ताकि सबको पता चल जाये कि हकीम भी मरने से रोक नहीं सकते"
2- जनाजे की राह में वो सारी दौलत बिछा दी जाये जो उसने जिंदगी भर इकट्ठा करी .....क्यों ?
"ताकि सब जान लें जब मौत की घड़ी आती है तब ये दौलत भी किसी काम नहीं आती"
3- उसकी मौत के बाद जब उसका जनाजा निकले तो उसके दोनों हाथ बाहर लटकाये जाये ..........क्यों ?
"ताकि सबको मालूम हो इंसान खाली हाथ आया है और खाली हाथ जायेगा"........
उस इंसान पर भरोसा करो जो आपके अंदर तीन बाते जान सके, मुस्कुराहट के पीछे दुःख, गुस्से के पीछे प्यार, चुप रहने के पीछे वजह.......#AnonymousGlm
Comments
Post a Comment