1) ये जिंदगी भी एक अजीब पहेली है, बस एक हमसफर बन के रह गयी है।
जब कोई साथ देता हो तो अच्छा होता है और जब कोई दूर जाता है तो उसी की तन्हाई मे साथ चली जाती है।
और बस उसी की एक याद बन के हमेशा रह जाती है।
जब कोई साथ देता हो तो अच्छा होता है और जब कोई दूर जाता है तो उसी की तन्हाई मे साथ चली जाती है।
और बस उसी की एक याद बन के हमेशा रह जाती है।
2) अगर जीने की चाहत ना होती तो कब के इस दूनिया से जा चुके होते।
हम तो इस लिए जी रहे है की तुम्हे देख सके, तुम्हे पा सके पर ये हो नही सकता,
क्योंकि ये जमाने को पसंद नही इसलिए तो खुदा भी हमसे खफा है।
@विपुल यादव
हम तो इस लिए जी रहे है की तुम्हे देख सके, तुम्हे पा सके पर ये हो नही सकता,
क्योंकि ये जमाने को पसंद नही इसलिए तो खुदा भी हमसे खफा है।
@विपुल यादव
Comments
Post a Comment